17 वर्ष की आयु में सीए फाउंडेशन पास कर बनीं श्रेष्ठ पांडुलिपि लेखिका
17 वर्ष की आयु में सीए फाउंडेशन पास कर बनीं श्रेष्ठ पांडुलिपि लेखिका
भोपाल। मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद् के साहित्य अकादमी द्वारा कैलेण्डर वर्ष 2022 एवं 2023 की श्रेष्ठ पांडुलिपियों की घोषणा की गई। इस दौरान बुरहानपुर की डिनल हितेश शाह को उनकी श्रेष्ठ पांडुलिपि के लिए 20,000 रुपये का प्रकाशन सहायता अनुदान स्वीकृत किया गया।
विशेष बात यह है कि 17 वर्षीय डिनल ने कम उम्र में न केवल सीए फाउंडेशन परीक्षा पास की, बल्कि अब सीए की पढ़ाई भी कर रही हैं। साहित्यिक क्षेत्र में उनके इस योगदान ने प्रदेश का नाम रोशन किया है।
साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे ने चयनित लेखकों को बधाई देते हुए निर्णायक मंडल के प्रति आभार व्यक्त किया। डिनल की इस उपलब्धि से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
कोई टिप्पणी नहीं