नेपानगर में JAYS संगठन की विशाल "न्याय अधिकार संघर्ष रैली" का आयोजन, कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में दे रहे आमंत्रण
नेपानगर में JAYS संगठन की विशाल "न्याय अधिकार संघर्ष रैली" का आयोजन, कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों में दे रहे आमंत्रण
नेपानगर में जय आदिवासी युवा शक्ति (JAYS) संगठन की ओर से मंगलवार, 5 नवंबर को अंबेडकर चौराहे पर एक विशाल आम सभा का आयोजन किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे आयोजित इस रैली का उद्देश्य न्याय और अधिकारों के प्रति आदिवासी समुदाय को जागरूक करना और उन्हें उनके हक की आवाज उठाने के लिए प्रेरित करना है।
रैली को सफल बनाने के लिए JAYS संगठन के कार्यकर्ता नेपानगर के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय हैं।
वे लोगों से मिलकर उन्हें रैली में शामिल होने का न्योता दे रहे हैं, ताकि अधिक से अधिक लोग न्याय और अधिकारों के इस संघर्ष में अपना समर्थन दर्ज कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील सिरसाटे टंट्या भील वंशज छठवीं पीढ़ी एवं विशेष अतिथि सचिन यादव जी विधायक एवं ठा गुलाब सिंह बघेल प्रदेश प्रभारी JAYS कड़वा जी मंडलोई प्रदेश अध्यक्ष JAYS कार्यक्रम की अध्यक्षता JAYS के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जगदीश सूर्यवंशी जी करेंगे कार्यक्रम का संचालन संभाग अध्यक्ष अशोक गायकवाड एवं प्रदेश कार्यालय सचिव जितेंद्र बिरला करेंगे ।
इस अवसर पर JAYS बुरहानपुर जिला अध्यक्ष एडवोकेट अर्पिता सिंह एवं नेपा नगर अध्यक्ष बबलू सांवले उपाध्यक्ष रमेश सुरवाड़े नगर महामंत्री रामू करोसिया आदि सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं