सीआरपीएफ जवान ने पुलिस आरक्षक पत्नी की गला दबाकर की हत्या, सुबह किया आत्मसमर्पण
सीआरपीएफ जवान ने पुलिस आरक्षक पत्नी की गला दबाकर की हत्या
हत्या के बाद हत्यारे पति ने कोतवाली पुलिस थाना में कर दिया आत्मसमर्पण
हत्यारा सीआरपीएफ से निलंबित जवान विशाल बघेल
बालाघाट - नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में महाराणा प्रताप नगर के गली नंबर 5 में सोमवार सुबह एक महिला आरक्षक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की पहचान उपासना बघेल (33) के रूप में हुई है। उपासना की हत्या उसके पति और सीआरपीएफ से निलंबित जवान विशाल बघेल ने गला दबाकर की है। मृतका पुलिस लाइन में आरक्षक के पद पर पदस्थ थी और गली नंबर पांच में एक मकान में किराए से रहती थी। हत्या के बाद हत्यारे पति ने कोतवाली पुलिस थाना में आत्मसमर्पण कर दिया। हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। विशाल बघेल चार फरवरी को ही जेल से छूटा है। उस पर एक वर्ष पूर्व अपने ससुर और साले पर जानलेवा हमला कर घायल करने का आरोप है। विशाल पर धारा 307 के तहत अपराध पंजीबद्ध है, जो फरवरी में जमानत पर जेल से छूटा है। बघेल परिवार मूलतः सिवनी जिले का रहने वाला है। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस का अमला मौके पर पहुंच गया। मौके पर एएसपी विजय डावर, कोतवाली टीआई प्रकाश वास्कले सहित एफएसएल टीम है। मृतका के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल ले जाया जाएगा। पुलिस मकान मालिक सहित अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं