गौ प्रेमियों ने समर्पण गौशाला में मनाई गई गौअष्टमी
गौ प्रेमियों ने समर्पण गौशाला में मनाई गई गौअष्टमी
माता-पिता के बाद गौमाता की सेवा से इस जन्म में मिलती हे यश कीर्ति
नैनपुर...स्थानीय समर्पण गौशाला में गौवर्धन पूजन के साथ गौअष्टमी का पूजन धूमधाम से मनाया गया विगत दिवस नगर की एकमात्र अशासकीय जनसहयोग से संचालित समर्पण गौशाला में समिति के सदस्यों ने एवं नगर के गौप्रेमी जनो ने बड़ी ही धूमधाम से गौशाला परिसर में सबसे पहले गौस्नान करवाया तत्पश्चात गौपूजन हुआ गौआरती हुई गौभोग लगाया गया.... इसके बाद समस्त जनों को प्रसादी बांटी गई ..
नए युवा गौप्रेमियों में गौमाता के प्रति श्रद्धा और भक्ति दोनों देखी गई... वर्तमान कलयुग में 33 कोटी देवताओं का निवास गौमाता में ही है . माता-पिता के बाद गौमाता की सेवा से इस जन्म में तो यश कीर्ति मिलती ही है.. अगला जन्म भी सुधरजाता है ...ऐसा शास्त्रों में और विद्वतजनों का कहना है.इस आधार पर वर्तमान परिवेश में गौ की प्रति जो श्रद्धा नवयुवको में जो देखी जा रही है. वह आने वाले समय में समाज में नई जागृति लाने का एवं समाज को अंधानुकरण , पश्चिमीकरण से बचाने का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।गौ भक्त अनिल खंडेलवाल, श्याम जायसवाल मुकेश पांडे राजेश चंद्रोल दिलीप चंद्रोल सुधीर वंदेबार अशीष वैष्णव अखिलेश शुक्ला गया प्रसाद तिवारी प्रसन्न साहू प्रथम चयानी अमर सिंह,आदि उपस्थित रहे।
rashtriya news



कोई टिप्पणी नहीं