A description of my image rashtriya news कान्हा वन में बाघ ने वृद्ध का किया शिकार, बनाया निवाला कान्हा नेशनल पार्क के ग्रामों में दहशत का माहौल - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कान्हा वन में बाघ ने वृद्ध का किया शिकार, बनाया निवाला कान्हा नेशनल पार्क के ग्रामों में दहशत का माहौल

 


मंडला कान्हा वन में बाघ ने वृद्ध का किया शिकार, बनाया निवाला कान्हा नेशनल पार्क के ग्रामों में दहशत का माहौल 


मंडला - कान्हा नेशनल पार्क में बाघ के हमले से एक शख्स की मौत हो गई. मृतक जंगल के कोर एरिया में बांस काटने गया था.

 प्राप्त जानकारी अनुसार कान्हा नेशनल पार्क में बाघ ने एक शख्स को अपना शिकार बना लिया. जंगल के कोर एरिया में मृतक के शरीर के अवशेष मिले हैं. कपड़ों से उसकी पहचान हुई है. बताया गया कि वृद्ध जंगल में बांस काटने गया था. वन विभाग की टीम जांच में जुटी है. घटना के बाद से जंगल के आस-पास के इलाकों में रहने वाले लोगों में डर का माहौल है.

जंगल में काटने गया था बांस

कान्हा नेशनल पार्क से सटे मनोहरपुर गांव निवासी सुखलाल बैगा 60 वर्ष जंगल के केरा घाट पर बांस काटने गया था. काफी समय बीत जाने पर भी जब वह घर नहीं लौटा तो परिजन उसकी तलाश में जंगल की तरफ गए. केरा घाट पर उन्हें सुखलाल के कपड़े और बांस का बंडल मिला. थोड़ा ही आगे जाने पर उन्हें हड्डियां और उसका सिर मिला. शरीर का बाकी हिस्सा कोई जानवर पूरी तरह खा गया था. परिजन ने कपड़ों से मृतक की पहचान की. जहां पर हड्डियां मिली हैं, वह जंगल का कोर एरिया है.

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.