A description of my image rashtriya news पहली बार नैनपुर मेंफुटबाल टूर्नामेंट में शामिल हुई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

पहली बार नैनपुर मेंफुटबाल टूर्नामेंट में शामिल हुई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम

 


पहली बार नैनपुर में फुटबाल टूर्नामेंट में शामिल हुई अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टीम

 बड़ी संख्या में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को देखने पहुंचे खेल प्रेमी

 नैनपुर - हमेशा से देखा जाता है कि फुटबॉल बच्चों युवाओं और बुजुर्गों के लिए एक प्रिय खेल रहा है फुटबॉल मैच को खेलने और देखने वालों की कमी नहीं है         नैनपुर नगर के हृदय स्थल में स्थित जे आर सी मैदान में मार्केट 11 के तत्वाधान में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। नगर के जेआरसी मैदान में इस फुटबाल टूर्नामेंट का 6 वा वर्ष आयोजित किया गया है। जिसमें भारत के विभिन्न राज्यों तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की टीमों ने हिस्सा लिया है। बीते वर्ष हुए टूर्नामेंट में 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने फुटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। लेकिन इस वर्ष साउथ सीडन की फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों ने शिरकत की है। इस वर्ष टूर्नामेंट में 16 फुटबॉल की टीम ने हिस्सा लिया। इस फुटबाल टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार ₹51000, द्वितीय पुरस्कार ₹25000 एवं अन्य पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी। 8 नवंबर दिन शुक्रवार को जेआरसी मैदान में टूर्नामेंट खेले गए क्वाटर फाइनल में आज पहला मैच नैनपुर vs रायपुर (नैनपुर जीती) ट्राय ब्रेकर में तथा दूसरा मैच असम vs छिंदवाड़ा (छिंदवाड़ाजीती) ट्राय ब्रेकर में तीसरा मैच पुणे डायमंड vs भिलाई (पुणे डायमंड) 2 जीरो से जीत हासिल की। वही 9 नवंबर को सेमी फाइनल का पहला मैच नैनपुर vs छिंदवाड़ा 1 बजे से और दूसरा मैच बालाघाट बॉयज vs पुणे डायमंड 2:30 बजे खेल जाएगा।




जिसमें भिलाई (छत्तीसगढ़) तथा पुणे डायमंड की टीम (अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों) ने अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। जिसमें 2-0 से साउथ सिडान की टीम ने भिलाई (छत्तीसगढ़) की टीम को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। इस टूर्नामेंट को देखने के लिए नैनपुर नगर के थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा के साथ थाने का स्टाफ गणमान्य नागरिक एवं पत्रकार साथी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के खेल प्रेमी बड़ी संख्या में पहुंचे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.