A description of my image rashtriya news अपराजिता अभियान से छात्राएं जूडो कराटे सीखकर आत्मरक्षा करेगी - कमिश्नर अभय वर्मा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अपराजिता अभियान से छात्राएं जूडो कराटे सीखकर आत्मरक्षा करेगी - कमिश्नर अभय वर्मा

 



अपराजिता अभियान से छात्राएं जूडो कराटे सीखकर आत्मरक्षा करेगी - कमिश्नर अभय वर्मा


कमिश्नर  अभय वर्मा ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में अपराजिता अभियान की शुरूआत की



 मंडला - कमिश्नर जबलपुर संभाग  अभय वर्मा ने गुरूवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय मंडला में अपराजिता अभियान की शुरूआत की। जिसकी थीम सक्षम बेटी, सक्षम मंडला है। उन्होंने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के द्वारा सरस्वती वंदना की गई। कमिश्नर अभय वर्मा ने कहा कि अपराजिता अभियान छात्राओं की आत्मसुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण प्रयास है। अपराजिता अभियान से छात्राएं जूडो कराटे सीखकर विषम परिस्थितियों में स्वयं की रक्षा कर सकेंगी। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा छात्राओं के हित में प्रारंभ की गई अपराजिता अभियान की प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष  सोमेश मिश्रा, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती क्षमा सराफ, प्राचार्य  आरएस उलाड़ी, बीआरसी  अनादि वर्मा उपस्थित थे। कमिश्नर  अभय वर्मा और कलेक्टर सोमेश मिश्रा के आगमन पर उनका पौधे देकर स्वागत किया गया। इस दौरान विद्यालय में  सूर्य प्रकाश नंदा एवं मंजू कुमारी ने आत्मरक्षा की तकनीक का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार चौरसिया ने किया।




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.