चौकी टाटरी पुलिस ने किया अनदेखा कत्ल का खुलासा, चौकी अंतर्गत बुड़बुड़ी नाला में अज्ञात महिला के शव के मामले में आरोपी गिरफ्तार
चौकी टाटरी पुलिस ने किया अनदेखा कत्ल का खुलासा, चौकी अंतर्गत बुड़बुड़ी नाला में अज्ञात महिला के शव के मामले में आरोपी गिरफ्तार
नैनपुर - दिनांक 17.10.2024 को थाना खटिया को चौकी टाटरी क्षेत्रांतर्गत बुड़बुड़ी नाला के सहायक नाला में एक अज्ञात महिला के शव होने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर मौके पर नदी कि रेत में आधे दबे शव जो कि डीकम्पोस्ड हो गया था पुलिस द्वारा मौके की कार्यवाही करते हुए मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्डम कराया गया। जाँच के दौरान आये तथ्यों पर चौकी टाटरी में अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्र.62/2024 धारा 103,238 भा.न्या.सं. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।विवेचना के दौरान अनुविभागीय अधिकारी नैनपुर के निर्देशन में अलग अलग टीम का गठन कर जिले व जिले से लगे थानों के गुम इंसान की सर्विंग करायी गई विवेचना के दौरान थाना बम्हनी में पंजीबध्द गुम इंसान के बारे में जानकारी प्राप्त हुई चौकी प्रभारी पुनीत वाजपेयी के द्वारा गुम इंसान के परिजनों से संपर्क किया गया मृतिका के सामान एवं कपड़े जोकी घटनास्थल से प्राप्त हुए थे। परिजनों के द्वारा मृतिका की पहचान की गई। उक्त आधार पर विवेचना के दौरान मृतिका के रवि उइके के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी प्राप्त हुई । प्राप्त जानकारी पर संदेही रवि उइके पिता लाल सिंह उइके उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम पोंडी पूछताछ में आरोपीहत्या करने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि मृतिका से उसके साथ जान पहचान हो गई थी और शादी करना चाहती थी किन्तु मैं उससे शादी नहीं करना चाहता था बार बार मृतिका द्वारा फोन पर शादी के लिये दबाव बना रही थी। दिनांक 29.09.2024 को मृतिका को आरोपी ने चिरईडोंगरी में मिलने के लिये बुलाया। दोनों ग्राम टाटरी से 2-3 कि.मी. के आगे बुड़बुड़ी नाले के किनारे बैठकर बाते करने लगे मृतिका द्वारा शादी के लिये जिद करने लगी इसी बात पर मैने जान से खत्म करने की मंशा बनाई मौका देखकर मैंने मृतिका के गले में डले दुपट्टे से उसका गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी व उसके शव को नाले में गड्डा कर उसमें रखकर रेत में ढककर वहां से भाग गया था आरोपी को टाटरी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं