डेमू ट्रेन से गिरा यात्री हुआ घायल
डेमू ट्रेन से गिरा यात्री हुआ घायल
नैनपुर - नैनपुर से गोंदिया जाने वाली डेमू ट्रेन से नैनपुर से लगभग पांच किलो मीटर की दूरी पर बालाघाट रेल्वे लाइन के पास एक यात्री यात्रा करते हुए ट्रेन से गिर गया मौके पर ट्रेन रोकी गई और गार्ड के डिब्बे में गिरे यात्री को बैठा कर उसे लामता में दिखाया जाने की सूचना प्राप्त हुई हे स्टेशन मास्टर को गार्ड ने सूचना दी और ऐसी ही सूचना जीआरपी नैनपुर को मिली
बड़ा सवाल ये है नगर से पांच किलो मीटर की घटनाओं पर मरीज को लामता या जबलपुर ले जाना ये कहा तक न्याय संगत है लामता नगर से सड़क मार्ग पर 32 किलो मीटर की दूरी पर है। गार्ड चाहता तो 108,100 की मदद ली जा सकती थी। रेल्वे के पास खुद की भी एंबुलेंस है बहरहाल साफ जानकारी का अभाव है की मरीज कौन था कहा आ जा रहा था नाम क्या था कहा ले गए कुछ भी जानकारी नहीं मिल पाई है।घटना स्थल जीआरपी के अधीन आता है खबर शेष......
कोई टिप्पणी नहीं