अजगर ने वृद्ध को अपनी पकड़ में जकड़ा हुई वृद्ध की हुई मौतः
अजगर ने वृद्ध को अपनी पकड़ में जकड़ा हुई वृद्ध की हुई मौतः
धान की फसल की रखवाली करने जा रहा था वृद्ध वन विभाग ने अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ा
मंडला - मंडला जिले के खटिया थाना अंतर्गत टाटरी चौकी क्षेत्र में अजगर की जकड़ में फंसकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना देर शाम की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह (59) पिता डुमरा सिंह मरावी ने निवासी गांव राता के जामुन टोला धान की फसल की रखवाली करने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक अजगर ने उसे जकड़ लिया। स्थानीय लोग प्रेम सिंह की आवाज सुनकर उसे बचाने पहुंचे।
ग्रामीणों के द्वारा अजगर की जकड़ से वृद्ध को मुक्त कराया। बताया गया कि गंभीर हालत में प्रेम सिंह को बम्हनी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना बम्हनी पुलिस ने सोमवार को पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ कर उसे वन विभाग के हवाले कर दिया। जिसे वनकर्मियों के द्वारा जंगल में ले जाकर छोड़ गया
कोई टिप्पणी नहीं