A description of my image rashtriya news अजगर ने वृद्ध को अपनी पकड़ में जकड़ा हुई वृद्ध की हुई मौतः - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

अजगर ने वृद्ध को अपनी पकड़ में जकड़ा हुई वृद्ध की हुई मौतः

  



अजगर ने वृद्ध को अपनी पकड़ में जकड़ा हुई वृद्ध की हुई मौतः

 धान की फसल की रखवाली करने जा रहा था वृद्ध वन विभाग ने अजगर को जंगल में सुरक्षित छोड़ा

मंडला - मंडला जिले के खटिया थाना अंतर्गत टाटरी चौकी क्षेत्र में अजगर की जकड़ में फंसकर एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। घटना देर शाम की है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रेम सिंह (59) पिता डुमरा सिंह मरावी ने निवासी गांव राता के जामुन टोला धान की फसल की रखवाली करने खेत की ओर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक अजगर ने उसे जकड़ लिया। स्थानीय लोग प्रेम सिंह की आवाज सुनकर उसे बचाने पहुंचे।

ग्रामीणों  के द्वारा अजगर की जकड़ से वृद्ध को मुक्त कराया।  बताया गया कि गंभीर हालत में प्रेम सिंह को बम्हनी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना बम्हनी पुलिस ने सोमवार को पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं ग्रामीणों ने अजगर को पकड़ कर उसे वन विभाग के हवाले कर दिया। जिसे वनकर्मियों के द्वारा जंगल में ले जाकर छोड़ गया

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.