A description of my image rashtriya news आरएसएस का अनुशासित पंक्तियों में कदम ताल शक्ति, एकता और देशभक्ति का दिया संदेश - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आरएसएस का अनुशासित पंक्तियों में कदम ताल शक्ति, एकता और देशभक्ति का दिया संदेश

 


  • आरएसएस का अनुशासित पंक्तियों में कदम ताल शक्ति, एकता और देशभक्ति का दिया संदेश
  • नन्हें स्वयंसेवकों ने भी कदम से कदम मिलाते हुए कार्यक्रम में लिया हिस्सा 
  • स्थापना दिवस शरद पूर्णिमा एवं विजय दशमी पर्व के मौके पर दिन गुरुवार को विशाल पथ संचलन का भव्य किया गया आयोजन


नैनपुर- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा आज  स्थापना दिवस शरद पूर्णिमा एवं विजय दशमी पर्व के मौके पर दिन गुरुवार को विशाल पथ संचलन का भव्य आयोजन किया गया। संगठन के द्वारा साल भर समाज हित व राष्ट्र निर्माण का कार्य किया जाता है। सर्वप्रथम सरस्वती शिशु मंदिर में दोपहर दो बजे स्वयं सेवक व पदाधिकारी का एकत्रीकरण हुआ। संचलन प्रारंभ से लेकर समापन तक की लगभग तीन किलोमीटर की दूरी  सुनिश्चित की गई थी। इस आयोजन के मुख्य वक्ता आरएसएस माननीय संघ चालक हीरा नंद चंद्रवंशी रहे। जिनके द्वारा कार्यक्रम को संबोधित किया गया  इसके बाद यह संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से बैंड बाजा से आरंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों चौराहों से गुजरते हुए आगे बढ़ा, जहां स्वयंसेवकों ने अनुशासित पंक्तियों में कदम ताल करते हुए शक्ति, एकता और देशभक्ति का संदेश दिया। पथ संचलन के दौरान आरएसएस के स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में उपस्थित रहे और संघ की परंपराओं का पालन करते हुए नगरवासियों को अपनी संस्कृति और धर्म के प्रति जागरूक किया। इस आयोजन में सैकड़ों स्वयंसेवक दंड सहित पूर्ण गणवेश में शामिल हुए, जिसमें नन्हें स्वयंसेवकों ने भी कदम से कदम मिलाते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। नगर वासियों ने जगह-जगह  पुष्प वर्षा कर स्वयं सेवकों के साथ होने का संदेश दिया। नैनपुर थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ संचलन प्रारंभ से लेकर समापन तक सफलतापूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने सहयोग किया।



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.