A description of my image rashtriya news गुरुद्वारा बड़ी संगत पातशाही दशमी, बुरहानपुर में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

गुरुद्वारा बड़ी संगत पातशाही दशमी, बुरहानपुर में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया

गुरुद्वारा बड़ी संगत पातशाही दशमी, बुरहानपुर में श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया
बुरहानपुर। गुरुद्वारा बड़ी संगत पातशाही दशमी में आज सिख धर्म के चौथे गुरु श्री गुरु रामदास जी का प्रकाश पर्व बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बुरहानपुर स्थित यह ऐतिहासिक गुरुद्वारा विशेष महत्व रखता है, क्योंकि यहाँ सिख धर्म के संस्थापक गुरु श्री गुरुनानक देव जी और दशम पातशाह श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज जी का आगमन हुआ था।

गुरु गोविंद सिंह जी ने इस स्थान पर तपस्या की और संगत को उपदेश भी दिया था, जिससे यह गुरुद्वारा ऐतिहासिक और धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। आज इस पवित्र स्थल पर श्री गुरु रामदास जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर अखंड पाठ की समाप्ति हुई और दीवान सजाया गया। कीर्तन में संगत ने गुरु जी के बख्शे आशीर्वाद को प्राप्त किया। इसके उपरांत गुरु का सच्चा लंगर वरताया गया, जहाँ सभी श्रद्धालुओं ने मिलकर प्रेमपूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।


प्रकाश पर्व की इस पावन बेला पर बड़ी संख्या में संगत की उपस्थिति ने इस आयोजन को विशेष बना दिया।


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.