A description of my image rashtriya news राष्ट्र सेविका समिति ने किया "संस्कार गरबा" का आयोजन - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

राष्ट्र सेविका समिति ने किया "संस्कार गरबा" का आयोजन

 



  • राष्ट्र सेविका समिति ने किया "संस्कार गरबा" का आयोजन

  • पश्चात्य संस्कृति से हटकर सांस्कृतिक रूप में हुआ गरबा

  • सनातन संस्कृति और भारतीय सभ्यता की दिखी झलक


मंडला - राष्ट्र सेविका समिति तरुणी विभाग द्वारा मंडला नगर में मातृशक्तियों  में जागरूकता लाने एवं गरबा के महत्व को समझाने  हेतु रविवार को प्रथम वर्ष एक दिवसीय संस्कार गरबा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं तरुणियों  एवं छोटी बालिकाओ ने भाग लिया।

आयोजन समिति द्वारा दोपहर तीन बजे से पांच बजे तक रंगोली कलश एवं आरती की थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता दो आयु वर्ग  दस से सोलह एवं सोलह से अधिक आयु मे संपन्न हुई। आरती थाल सजावट में प्रथम अंशिका अग्रवाल द्वितीय रेवांशी टांडिया, कलश सजावट प्रथम आराध्या बिलैया, द्वितीय अंशिका अग्रवाल, रंगोली प्रतियोगिता प्रथम सृष्टि जोशी, द्वितीय अवनी यादव, सोलह से अधिक आयु वर्ग में आरती थाल सजावट प्रथम आकृति कुशवाहा, द्वितीय सुमिता नामदेव, कलश  सजावट प्रथम आकृति कुशवाहा, द्वितीय सुरभि अग्रवाल, रंगोली प्रतियोगिता प्रथम बिपाशा अग्रवाल, द्वितीय श्रुति तिवारी सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ डॉक्टर सीमा भवेदी मुख्य चिकित्सक आयुष विभाग द्वारा दीप प्रज्वलन एवं माता की आरती से किया गया  विशिष्ट अतिथियों में मंडला  एसडीम सोनल सिडाम डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ, वर्षा जोशी, सुलोचना चंद्रवंशी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता की आरती से किया गया।



आयोजन समिति में तृप्ति शुक्ला, रेणुका परमार ,डॉ रेखा चौरसिया, संस्कृति श्रीवास, हर्षिता भीरानी, अनंता कोरी, अन्नया गोलवरकर, वर्षा दुबे, रजनी अवधिया, स्नेहलता दुबे, मुक्तामणि ठाकुर, प्रज्ञा तिवारी , मुक्ता जोशी, संध्या अग्रवाल, रक्षा नामदेव, स्वीटी सिंधिया एवं समाज के अन्य संगठन गणमान्य परम स्नेही बहनों द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया गया ।इस भव्य एवं दिव्य गौरव एवं भक्ति से उत्प्रोत कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों की संख्या 63 रही। इसी प्रकार गरबा में दो सौ साठ प्रतिभागी शामिल हुए।मुख्य अतिथियों एवं हमारी अति सम्माननीय दर्शक बहनों सहित कुल मिलाकर कार्यक्रम में 500 मातृशक्तियां उपस्थित रहीं।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.