विगत चौदह वर्षों से जीआईसी मैदान में विराजमान होती आ रही है माता रानी उमड़ता है भक्तों का जन सैलाब
- विगत चौदह वर्षों से जीआईसी मैदान में विराजमान होती आ रही है माता रानी उमड़ता है भक्तों का जन सैलाब
- जेड टू जेड एजुकेशन सेंटर महिला डेवलपमेंट के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का होता है आयोजन
- इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय मनोज ठाकुर के द्वारा किया गया था प्रारंभ
नैनपुर - जीआईसी मैदान में पिछले सोलह साल से रावण दहन व चौदह वर्षो से नवरात्रि पर्व को धूमधाम से मनाया जा रहा है इस कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय मनोज ठाकुर के द्वारा प्रारंभ किया गया था जो आज तक इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े ही धूमधाम से होता आ रहा है। जेड टू जेड एजुकेशन सेंटर महिला डेवलपमेंट के तत्वाधान में इस कार्यक्रम का आयोजन होता है। नैनपुर में एकमात्र दशहरा पर्व में जलाए जाने वाला रावण व नवरात्रि पर्व में माता रानी की स्थापना के साथ ही गरबा का आयोजन विगत कई वर्षों से हो रहा है। कार्यक्रम के आयोजक नितिन ठाकुर के द्वारा बताया गया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी भक्तों को एकत्रित कर धर्म से जोड़ना है व असत्य पर सत्य की जीत रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित कर नगर में एक अच्छा संदेश व्याप्त करना है। नगर में बहुत से पुजा पंडाल पर माता रानी कि प्रतिमा विराजमान है किंतु नगर का मध्य स्थल होने के चलते व यहां पर आकर्षक लाइटिंग विराजित माता रानी के दर्शन वा आयोजित गरबा के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ता है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां भक्तों की अपार भीड़ देखी जा रही है। साथ ही आयोजित गरबा में भी महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा हैं। धार्मिक गाने व मर्यादित वेशभूषा में महिलाएं बच्चे व भक्तों में भरपूर आनंद में मदमस्त हो रहे हैं। महिला व पुरुष का गरबा के लिए अलग-अलग स्थल बनाए गए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं