चिरईडोंगरी में शक्ति अभिनन्दन अभियान अन्तर्गत दादी नानी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
चिरईडोंगरी में शक्ति अभिनन्दन अभियान अन्तर्गत दादी नानी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन
मंडला चिरईडोंगरी- जन स्वास्थ्य शिविर चिरईडोंगरी में शक्ति अभिनन्दन अभियान अन्तर्गत दादी नानी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह आयोजन जिला- पंचायत सदस्य महिला एवं बाल विठात सभापति शालिनी साहू की उपस्थिति में किया गया है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी दादी नानी को तिलक लगाकर श्रीफल, पुष्प गुच्छा देठर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी महिला विकास नैनपुर, पर्यवेक्षक, समस्त कार्यकर्ता, खंड चिकित्सा अधिकारी नैनपुर स्वास्थ्य आने बा विभाग के ठर्मचारी, ग्राम सरपंच सुशीला उईके उपस्थित रही है दादी नानी के सुखमय जीवन की कामना करते हुए बुजुर्गो का सम्मान दिवस पर उपस्थित सभी दादी नानी से सम्वाद किया गया
कोई टिप्पणी नहीं