बच्चो ने किया कंप्युटर सेन्टर का औद्योगिक भ्रमण
- बच्चो ने किया कंप्युटर सेन्टर का औद्योगिक भ्रमण
- बच्चो ने कंप्यूटर की तकनीकी शिक्षा सीखी साथ ही अनेकों सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में बारीकी से जाना
- शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचलित
नैनपुर - शासन ने निर्देशानुसार नई शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्कूलों में नवीन व्यावसायिक शिक्षा संचलित की जा रही है जिसमे अलग अलग ट्रेड संचालित है इसी कड़ी में बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर में संचलित आईटी ट्रेड हेतु बच्चों को भ्रमण के लिए माखनलाल चतुर्वेदी पत्रिकारिता विश्वविद्याल से सम्बंधित संस्था जेड टू जेड आई टी कंप्यूटर सेंटर में ले जाया गया जहा बच्चो ने कंप्यूटर की तकनीकी शिक्षा सीखी साथ ही अनेकों सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में बारीकी से जाना और आगे भविष्य में आईटी के विषय का उपयोग एवं लाभ के बारे में जाना इस अवसर पर स्कूल से व्यावसायिक प्रशिक्षक अविनाश ठाकुर एवं हरवंस सिंह ठाकुर, संस्था प्रमुख नितिन ठाकुर, गणेश बड़े उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं