मंडला में बाजार ठेकेदार पर कार्रवाई अमानत राशी की गई राजसात
मंडला में बाजार ठेकेदार पर कार्रवाई अमानत राशी की गई राजसात
मंडला - मंडला में कलेक्टर के आदेश के विरुद्ध जाना बाजार वसूली ठेकेदार को भारी पड़ा है ठेकेदार की अमानत राशि को राजसात कर बाजार वसूली निरस्त कर दी गई है मंगलवार को जिले के सोसल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ठेकेदार दीपक बना कर बैचने वाले लोगों से बाजार टेक्स वशूल कर रहा है जिसके बाद जांच कराई गई जांच में ठेकेदार को दोषी पाया गया था।
मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के द्वारा दीपावली पर्व पर जिले के ग्रामीण एवं दूर दराज के अंचलों से मिट्टी के दीपक तैयार कर विक्रय करने वालों से शुल्क नहीं लिये जाने के आदेश जारी किए गए थे। जिससे जिले के सभी नगरीय निकायों और ग्राम पंचायतों के बाजारों में कुम्हार अपने मिट्टी के दीपक का विक्रय कर सकें। उक्त आदेश के बावजूद भी मंडला जिले के हिरदेनगर हाट बाजार में कुम्हारों से अनाधिकृत रूप से राशि वसूलने की खबर प्राप्त हुई थी। उक्त आदेश के परिपालन में हिरदेनगर हाट बाजार में कुम्हारों के द्वारा दीपावली पर्व पर तैयार किये गये मिट्टी के दीपक पर अनाधिकृत रूप से राशि वसूलने की खबर पर ठेकेदार नवीन चौरसिया के विरूद्ध जांच टीम गठित कर जांच कराई गई। उक्त खबर जांच में सत्य पाई गई। उक्त खबर सत्य पाये जाने पर ठेकेदार नवीन चौरसिया ग्राम हिरदेनगर के द्वारा जमा अमानत राशि 3.96 लाख रूपये राजसात जप्त की जाकर दण्डित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं