A description of my image rashtriya news यह दिवाली माय भारत वाली अभियान के तहत छात्रों को किया जागरूक - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

यह दिवाली माय भारत वाली अभियान के तहत छात्रों को किया जागरूक



 यह दिवाली माय भारत वाली अभियान के तहत छात्रों को किया जागरूक


नैनपुर - दिवाली विथ माय भारत अभियान के तहत छात्रों को किया जागरूक, दिवाली विथ माय भारत कार्यक्रम के तहत शासकीय स्नातक महाविद्यालय नैनपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा नगर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। यह सभी कार्यक्रम प्राचार्य डॉ जी सी मेश्राम एवं एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ जे एस उर्वेती के मार्गदर्शन में और राहुल विश्वकर्मा के संयोजन में आयोजन किया गया।



सेवा से सीखो अभियान के अंतर्गत सिविल हॉस्पिटल में स्वयं सेवकों ने पोषण पुनर्वास केंद्र में मरीजों के साथ पोषण के महत्व पर चर्चा की। बी. एम.ओ. डॉ. राजीव चावला, डॉ. सुरेंद्र वरकडे के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने समाज में पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने और सेवा कार्य में योगदान देने का संकल्प लिया।



इसी क्रम में स्वयंसेवकों ने यातायात सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत यातायात प्रबंधन के अनुभव के लिए थाना प्रभारी श्री बलदेव सिंह मुजाल्दा पुलिस थाना नैनपुर से प्राप्त किए। नगर के चौराहा और तिराहा पर आम नागरिकों को हेलमेट पहनने और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा ने बाइक लाइसेंस और ट्रैफिक नियमों की अनिवार्यता पर विशेष चर्चा की। धनतेरस के अवसर पर  स्वच्छता संदेश के साथ स्वयं सेवकों ने व्यापारियों और अन्य सहयोगियों के साथ नगर के मुख्य बाजार में रैली निकाली। उन्होंने सड़कों पर कचरा एकत्र कर नगर पालिका को निपटान के लिए सौंपा और दुकानदारों को कचरा डस्टबिन में डालने की अपील की। साथ ही आईटीआई नैनपुर मैं भी छात्र-छात्राओं को स्वच्छता ही सेवा के लिए जागरूक किया। इस कार्यक्रम में विशेष स्वयं सेवक रविंद्र यादव, प्रवीण ठाकुर, देवेंद्र परते, शैलेंद्र परते, मोनू तिलगाम, अरुणा राज, नीलम विश्वकर्मा, निधी विश्वकर्मा का विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.