मंडला में संत समागम का शुभारंभः नर्मदा पूजन के साथ शुरू हुआ धार्मिक महाकुंभ"
"मंडला में संत समागम का शुभारंभः नर्मदा पूजन के साथ शुरू हुआ धार्मिक महाकुंभ"
मंडला- 17 अक्टूबर 2024 को कुम्भ स्थल पर संत समागम का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। इस आयोजन की शुरुआत नर्मदा पूजन और हनुमान जी की पूजा-अर्चना के साथ की गई। पीएचई मंत्री समपतिया उइके एवम जिले के कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने इस अवसर पर उपस्थित संतों का स्वागत और सम्मान किया।आयोजन के दौरान आम जनों की सुविधा के लिए कार्यक्रम स्थल पर स्पष्ट संकेतक लगाए गए हैं, ताकि सभी श्रद्धालु आसानी से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें। संत समागम में विभिन्न संत-महात्मा अपनी आध्यात्मिक शिक्षाएं साझा करेंगे और भक्तों को मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
यह आयोजन दिनभर चलेगा, जिसमें धार्मिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ भजन-कीर्तन का भी आयोजन किया जाएगा। स्थानीय प्रशासन ने इस समागम को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की हैं, जिससे कि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।इस समागम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जो इस अवसर का लाभ उठाने के लिए तत्पर हैं।
कोई टिप्पणी नहीं