A description of my image rashtriya news नवरात्रि के दौरान शीतला माता मंदिर का वैकल्पिक मार्ग खोले जाने का आश्वासन दिया जेल प्रशासन ने - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

नवरात्रि के दौरान शीतला माता मंदिर का वैकल्पिक मार्ग खोले जाने का आश्वासन दिया जेल प्रशासन ने

 


नवरात्रि के दौरान शीतला माता मंदिर का वैकल्पिक मार्ग खोले जाने का आश्वासन दिया जेल प्रशासन ने 


मंडला - नगर पालिका उपाध्यक्ष और  वार्ड क्रमांक 20, तिलक वार्ड के पार्षद श्री अखिलेश कछवाहा ने शीतला माता मंदिर तक पहुंचने में हो रही कठिनाइयों को लेकर जेल अधीक्षक से मुलाकात की। शीतला माता मंदिर, जो जेल परिसर में स्थित है, तक पहुंचने का अतिरिक्त मार्ग बंद होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी असुविधा हो रही है, विशेष रूप से बुजुर्ग और अस्वस्थ व्यक्तियों को नगरपालिका उपाध्यक्ष अखिलेश कछवाहा ने जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि नवरात्रि के दौरान जब श्रद्धालुओं की संख्या अत्यधिक बढ़ जाती है, मंदिर तक जाने का मार्ग जल्द से जल्द खोला जाए ताकि भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंदिर तक जाने का मुख्य मार्ग लंबा है, जिससे पैदल दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।





जेल अधीक्षक ने इस ज्ञापन पर गंभीरता से विचार करते हुए आश्वासन दिया है कि नवरात्रि के दौरान छोटा गेट को खोला जाएगा, जिससे शीतला माता मंदिर तक श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकें और बिना किसी कठिनाई के माता के दर्शन कर सकें।पार्षद  अखिलेश कछवाहा ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन के साथ सहयोग करें और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखते हुए नवरात्रि के इस पावन पर्व पर माता के दर्शन करें।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.