शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीवाडा में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री मनाई गयी जयंती
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सालीवाडा में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री मनाई गयी जयंती
नैनपुर - नैनपुर विकासखंड के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सालीवाडा में संचालित पी एम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बड़े ही धूमधाम से महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस जयंती में बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। साल की प्राचार्य सुश्री कौशल्या नेट्टी कोमल बघेल फागु लाल धुर्वे केहर धुर्वे रेखा चौहान खामियां मैडम उषा मरावी वह अन्य स्टाफ के साथ छात्र-छात्राओं ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं