सांप मित्र के द्वारा दूसरी मंज़िल से पकड़ा गया दुर्लभ प्रजाति का सर्प
- सांप मित्र के द्वारा दूसरी मंज़िल से पकड़ा गया दुर्लभ प्रजाति का सर्प
- साँप की अधिकतम लंबाई 4 फ़ीट 10 इंच तक हो सकती है
- सर्प मित्र डब्बू जेवर के द्वारा सर्प का दिया गया रेस्क्यू
नैनपुर - नैनपुर जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाले ग्राम केरेगांव से निलेश साहू के मकान में दुर्लभ प्रजाति का सर्प पकड़ा गया इस सर को पकड़ने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी यह सर्प दूसरी मंजिल पर छुपा हुआ था सर्प मित्र डब्बू जेवर के द्वारा बताया गया कि यह साँप नेपाल ,श्रीलंका एवं भारत के कुछ राज्यों जैसे सिक्किम,पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, केरला,उत्तरप्रदेश,ओडिशा, दक्षिणी राज्यस्थान एवं मध्यप्रदेश में पाया जाता है। इस साँप की अधिकतम लंबाई 4 फ़ीट 10 इंच तक हो सकती है। यह सांप जहरीले किस्म के होते हैं इनके काटने से इंसान की मृत्यु होना भी संभव है साँप को पकड़ कर सकुशल सर्पमित्र द्वारा जंगल मे छोड़ दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं