प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर ने बच्चों को शिक्षण सामग्री का किया वितरण
प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर ने बच्चों को शिक्षण सामग्री का किया वितरण
नैनपुर - प्रोग्रेसिव पेंशनर एसोसियेशन तहसील शाखा नैनपुर ने श्रीमती उर्मिला चौरसिया, आशा मिश्रा,सुलोचना देहरिया हिम्मत सिंह ब्रम्हे के सौजन्य से शासकीय प्राथमिक शाला धनौरा के सभी बच्चों को शिक्षण सामग्री,पेन कॉपी, स्कैच पेन,पेंसिल,ओर एक पितृहीन छात्रा को स्कूल बैग कॉपी पेन पेंसिल रबर प्रदान कर बिस्किट और चॉकलेट वितरित कर उनका उत्साह वर्धन करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए दीवाली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित
इस अवसर पर रामगोपाल पटले अध्यक्ष, जे पी साहू, ए आर झरिया, जी पी हरदाहा, एन के दुबे,संतोष श्रीवास्तव,श्रीमती, माया हरदाहा,श्रीमती कोकाटे,श्रीमती,परते मेडम उपस्थित रहे शिक्षक राकेश राठौर ने स्वागत एवम आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं