14 दिवसीय उत्सव के अंतिम दिन बुधवार को शरद पूर्णिमा पर चांदनी चौक में दर्शन देंगे बालाजी महाराज....
मंगलवार को ताप्ती नदी से मंदिर पहुंचे बालाजी महाराज.....
बुरहानपुर - शरद पूर्णिमा का उत्सव बुरहानपुर जिले में बुधवार को मनाया जा रहा है।
शहर के भगवान श्री बालाजी महाराज की ऐतिहासिक रथयात्रा के बाद अब शरद पूर्णिमा पर श्री बालाजी मंदिर परिसर में ही चांदनी चौक में विराजेगे और भक्तों को दर्शन देगेे।
भगवान बालाजी महाराज नवरात्र में नौ दिनों तक प्राचीन रथ पर सवार होकर प्रजा के हाल जानने निकले। भगवान की यह रथयात्रा शहरभर में विविध तय रूटों पर निकाली गई।
दशहरे पर बड़े रथ पर भगवान बालाजी की रथयात्रा निकली।
श्री बालाजी मंदिर समिति के मुख्य पुजारी मोहन बालाजीवाले, व अध्यक्ष आशीष भगत ने बताया कि शहर में अति प्राचीन बालाजी का मंदिर महाजनापेठ में स्थित है।
करीब 400 साल पूर्व से यहां पर श्री बालाजी रथयात्रा मेला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस बार रथयात्रा के बाद मेले का आयोजन ताप्ती नदी के बालाजी धाट पर मंगलवार को सम्पन्न हुआ।वहीं बुधवार को शरद पूर्णिमा का आयोजन होगा।
इस दिन सुबह भगवान का विशेष अभिषेक व पूजन किया गया। शाम को आकर्षक श्रृंगार के बाद भगवान की मूर्ति को शाम 6 बजे चांदनी चौक में बने पांडाल में विराजित किया जायेगा।
ताप्ती।
नदी से मंदिर पहुंचे बालाजी महाराज-
मंदिर समिति के अध्यक्ष आशीष भगत ने बताया कि बालाजी महाराज का मंगलवार सुबह स्नान हुआ।ओर श्री जी ने रात्रि तक भक्तो को अपने अस्थाई पंडाल में दर्शन दिए।
ओर सतीयारा घाट पर 3 दिन तक अस्थाई पंडाल में विराजमान होकर भक्तो को दर्शन देने के बाद रात्रि 11.30बजे बालाजी महाराज की रथयात्रा ताप्ती नदी से निकलकर राजघाट होते हुए मंदिर पहुंची।
कोई टिप्पणी नहीं