A description of my image rashtriya news मध्य प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग, युवा कांग्रेस ने निकाली मसाल रैली - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

मध्य प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग, युवा कांग्रेस ने निकाली मसाल रैली

मध्य प्रदेश में बढ़ती दुष्कर्म घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग, युवा कांग्रेस ने निकाली मसाल रैली


मध्य प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार और दुष्कर्म की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ आज युवा कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन किया। इसके तहत एक मसाल रैली का आयोजन किया गया, जिसमें कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष हर्षित ठाकुर सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

यह रैली जय स्तंभ से शुरू होकर स्वर्गीय सांसद शिवकुमार सिंह की प्रतिमा तक पहुंची, जहां हर्षित ठाकुर ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद, रैली एसडीएम कार्यालय तक पहुंची, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम पल्लवी पौराणिक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सरकार से मांग की गई कि दुष्कर्म के मामलों में कठोर कानून बनाया जाए और दोषियों को सख्त सजा दी जाए, ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।

इस अवसर पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रिंकू टाक, ठाकुर सुरेन्द्र सिंह शेरा भैया, पूर्व विधायक डॉ. तारीख, हिमांशु सांखला, NSUI के ग्रामीण पार्षद हाफिज मंसूरी, कृष्णा सोलंकी, पार्षद अहफाज मीर, और अन्य प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।


1 टिप्पणी:

Blogger द्वारा संचालित.