मेकलसुता निर्माण मजदूर संघ मनाएगा विश्वकर्मा जयंती एवं राष्ट्रीय श्रम दिवस
मेंकलसूता मजदूर निर्माण मजदूर संघ मनाएगा विश्वकर्मा जयंती एवं राष्ट्रीय श्रम दिवस
ज्ञानदीप स्कूल के सामने पंडित दीनदयाल मजदूर सेट मंडला पर होगा आयोजित
मंडला - भारतीय मजदूर संघ एवं मेंकलसूता निर्माण मजदूर संघ प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मनाएगा विश्वकर्मा जयंती एवं राष्ट्रीय श्रम दिवस। मैंकलसूता निर्माण मजदूर संघ के जिला महामंत्री श्री हरीश यादवजी ने बताया कि आगामी 17 सितंबर दिन मंगलवार को -बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा । भारतीय मजदूर संघ से संबद्धता प्राप्त सभी संगठनों के पदाधिकारी से निवेदन है कि यह कार्यक्रम सुबह 8:00 बजे से स्थान ज्ञानदीप स्कूल के सामने पंडित दीनदयाल मजदूर सेट मंडला पर आयोजित होगा संघ के सभी जिला, तहसील, विकासखंड शाखों के पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित होकर सफल बनाएं । सभी संगठनों से अनुरोध है कि वे सभी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं