शिकायत करने पर जागा निगम तत्काल कराई वार्ड में सफाई
शिकायत करने पर जागा निगम तत्काल कराई वार्ड में सफाई
बुरहानपुर _ आगामी त्यौहारों को देखते हुए बहुजन समाज पार्टी के नगर उपाध्यक्ष एहतेशाम खान के द्वारा मंगलवार को आलमगंज वार्ड क्रमांक 17 में गंदगी की शिकायत नगर निगम कमिश्नर से की गई थी।
जिस पर कमिश्नर द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए वार्ड की साफ सफाई तत्काल कराई जिससे बहुजन समाज पार्टी ने और वार्ड वासियों ने कमिश्नर साहब का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान अजहर भाई राजा बावा ईल्लियास भाई जाविद किराना सादिक नूरी बाबा भाई आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं