सीएम हेल्पलाईन निराकरण के चलते नैनपुर एसडीएम और सीएमओ सम्मानित
सीएम हेल्पलाईन निराकरण के चलते नैनपुर एसडीएम और सीएमओ सम्मानित
नैनपुर सीएम हेल्पलाईन के विगत माह हुए 90 प्रतिशत से अधिक निराकरण के लिए जिला योजना भवन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने 8 विभागों के अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी लगातार शिकायत निराकरण में संतुष्टि स्तर को बेहतर रखें। इसी कड़ी में मंडला जिले के नैनपुर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) हुनेंद्र घोरमारे और मुख्य नगर पालिका अधिकारी एल.एस सारस को जिला योजना भवन में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह, ऋषभ जैन सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं