A description of my image rashtriya news कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जनआरोग्यम शिविर अमझर माल का निरीक्षण किया - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जनआरोग्यम शिविर अमझर माल का निरीक्षण किया

 



  • कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जनआरोग्यम शिविर अमझर माल नैनपुर का निरीक्षण किया

  • जन आरोग्यम शिविर अमझर माल में 332 हितग्राहियों को लाभ मिला

  • विभाग द्वारा 19 आयुष्मान कार्ड, 87 सिकलसेल की जांच, 2 गर्भवती महिलाओं की जांच



  - नैनपुर - मंडला कलेक्टर ने  विकासखंड नैनपुर के ग्राम पंचायत अमझर माल में आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजित शिविर में  बिशल मरावी और  ममता मरावी को संबल कार्ड प्रदान किया। उन्होंने शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग और आयुष विभाग के द्वारा समन्वय बनाकर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। शिविर में पहुंचे प्रत्येक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करते हुए निःशुल्क दवाईयां वितरण करने के निर्देश दिए। आयोजित शिविर में 332 लोगांे का पंजीयन कर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 19 आयुष्मान कार्ड, 87 सिकलसेल की जांच, 2 गर्भवती महिलाओं की जांच तथा एक बच्चे का टीकाकरण किया गया। 




 कलेक्टर  सोमेश मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे ग्राम के सभी नागरिक इस शिविर का लाभ उठा सकें। उन्होंने शिविर में पहुंचे नागरिकों को उनकी पात्रतानुसार आयुष्मान कार्ड, संबल कार्ड तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं से लाभान्वित करने को कहा। कलेक्टर मिश्रा ने शिविर में पहुंचे गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य एवं खून की मात्रा की जाँच करने को कहा। जिससे गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य बेहतर रहे और उनका सुरक्षित संस्थागत प्रसव हो सके। उन्होंने आयोजित जन आरोग्यम शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। ग्रामीणों को पेयजल प्रबंधन, जल संरक्षण और वृक्षारोपण करने को कहा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नागरिकों से चर्चा करते हुए शिविर में होने वाली जांच के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में अधिक से अधिक नागरिक आकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य जांच का लाभ जरूर उठाएं। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने ग्राम पंचायत अमझर माल के परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  रजत सकलेचा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  श्रेयांश कूमट, एसडीएम नैनपुर  हुनेन्द्र घोरमारे सहित जिला, जनपद एवं स्थानीय स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.