A description of my image rashtriya news आयुष्मान पखवाड़ा: जिला अस्पताल बुरहानपुर में वरिष्ठ नागरिकों पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

आयुष्मान पखवाड़ा: जिला अस्पताल बुरहानपुर में वरिष्ठ नागरिकों पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित

आयुष्मान पखवाड़ा: जिला अस्पताल बुरहानपुर में वरिष्ठ नागरिकों पर केंद्रित कार्यशाला आयोजित
बुरहानपुर। आयुष्मान भारत योजना के सफल क्रियान्वयन के 6 वर्ष पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश में 20 से 30 सितंबर 2024 तक आयुष्मान पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज 25 सितंबर 2024 को जिला अस्पताल बुरहानपुर में *"जिला स्तर कार्यशाला/चर्चा सत्र"* आयोजित किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य आयुष्मान योजना के लाभों के प्रति जागरूकता फैलाना था, जिसमें विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों पर ध्यान केंद्रित किया गया। 

बुरहानपुर जिले को 6,05,401 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है, जिसमें अब तक 5,27,928 कार्ड बनाए जा चुके हैं। योजना से संबंधित जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 14555 या 1800111565 उपलब्ध हैं। इस कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधक धीरज चौहान, आयुष्मान केंद्र के स्टाफ और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी आयुष्मान सहायक विकास बोरसे द्वारा दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.