आरोग्यम मंडला अभियान से पंचायत स्तर पर उपलब्ध होंगी प्राथमिक स्वास्थ्य की सेवाएं प्रभारी मंत्री ने किया अभियान का शुभारंभ
आरोग्यम मंडला अभियान से पंचायत स्तर पर उपलब्ध होंगी प्राथमिक स्वास्थ्य की सेवाएं प्रभारी मंत्री ने किया अभियान का शुभारंभ
आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा ’आरोग्यम मंडला’ अभियान संचालित किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ आज प्रदेश के वन एवं पर्यावरण विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत द्वारा किया गया। इस अवसर पर ’आरोग्यम मंडला’ अभियान के शुभंकर तथा जागरूकता गीत का विमोचन किया गया। इस दौरान म.प्र. शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके , सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते , विधायक बिछिया नारायण सिंह पट्टा, विधायक निवास चैनसिंह वरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, भाजपा अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सीएमएचओ डॉ. केसी सरौते सहित संबंधित उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने जानकारी दी कि ’आरोग्यम मंडला’ अभियान के तहत आमजन को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए पंचायत स्तर पर वृहद जन स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर में दी जाने वाली सेवाओं के तहत सिकलसेल एनीमिया स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच, 0 से 5 वर्ष के बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण, शेष बचे बच्चों का टीकाकरण, कुपोषित बच्चांे की जांच, जन्मजात विकृति वाले बच्चों का चिन्हांकन एवं जांच, किशोर बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप एवं शुगर की जांच, ओरल केंसर का परीक्षण, अंधत्व परीक्षण, मेंटल हेल्थ परीक्षण, वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीबी कुष्ठ एवं मलेरिया के मरीजों का परीक्षण किया जाएगा। शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। साथ ही शिविर में सिकलसेल, एचबी, यूरिन एलवोमिन, यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, मलेरिया, टायफाईड, खखार, एचआईवी, सिफलिस, डेंगू, फायलेरियासिस, हेपीटाईटिस बी तथा हेपीटाईटिस सी की जांच की जाएगी। अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को भी शामिल किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं