महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त
महुआ लाहन एवं कच्ची शराब जप्त
आबकारी बल द्वारा की गयी दबिश की कार्यवाही
वृत मण्डला में ग्राम गोंझी में मदिरा के अवैध निर्माण/विक्रय करने वाले अड्डों पर आबकारी बल द्वारा दबिश की कार्यवाही की गई, जिसमें मदिरा निर्माण करने वाले अड्डों से ग्राम गोंझी में नदी किनारे मदिरा निर्माण के विभिन्न अड्डों से लगभग 110 डब्बे महुआ लहान के जप्त किये गए। कुल 65 लीटर कच्ची शराब जप्त की गई। जप्त मदिरा एवं लहान की कुल कीमत 119750 है। कुल 4 अड्डों पर कार्यवाही की गई जिसमें आबकारी एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आरोपी बल को देखकर घटना स्थल से भाग गए।
कोई टिप्पणी नहीं