जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित हुआ आरोग्यम मंडला वृहद जन स्वास्थ्य शिविर
मंडला - आदिवासी बाहुल्य जिले मंडला में आमजन को ग्राम पंचायत स्तर पर ही प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त सभी नोडल अधिकारी स्वास्थ्य शिविर मौजूद रहकर शिविर के सफल क्रियान्वयन करा रहे है। आरोग्यम मंडला अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों में वृहद जन स्वस्थ्य शिविर प्रत्येक सप्ताह के बुधवार और शनिवार को आयोजित किया जा रहा है। आयोजित शिविर का निरीक्षण मंडला कलेक्टर समेत जिले के अधिकारी द्वारा भी किया जा रहा है। जहां दी जाने वाली सेवाओं का निरीक्षण करते हुए शिविर में आए लोगों से हाल चाल भी जाना जा रहा है। आयोजित जन स्वास्थ्य शिविर में सभी सुविधाएं, जांचे उपलब्ध एक ही स्थान पर उपलब्ध है। आयोजित शिविर का लाभ लेने ग्रामीण शिविर में पहुंच रहे है।
जानकारी अनुसार आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर अभियान के प्रचार प्रसार के लिए विगत दिवस आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का गीत का ऑडियो सीडी भी जारी किया गया था। इस गीत को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंडला द्वारा तैयार कराया गया था। स्वास्थ्य शिविर का यह गीत मंडला की स्थानीय बोली मंडलाही में तैयार किया गया है। जिसे लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इस गीत के माध्यम से गांव-गांव जानकारी दी जा रही है।
सभी प्रकार की हुई जांचे
बताया गया कि आयोजित शिविर में दी जाने वाली सेवाओं के तहत सिकलसेल एनीमिया स्क्रीनिंग, गर्भवती महिलाओं की जांच, 0 से 5 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, शेष बचे बच्चों का टीकाकरण, कुपोषित बच्चों की जांच, जन्मजात विकृति वाले बच्चों का चिन्हांकन एवं जांच, किशोर बालक बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण, रक्तचाप एवं शुगर की जांच, ओरल केंसर का परीक्षण, अंधत्व परीक्षण, मेंटल हेल्थ परीक्षण, वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीबी, कुष्ठ एवं मलेरिया के मरीजों का परीक्षण शिविर में किया गया। शिविर के दौरान पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। शिविर में सिकिल सेल, एचबी, यूरिन एलवोमन, यूरिन शुगर, ब्लड शुगर, मलेरिया, टायफाईड, खखार, एचआईवी, सिफलिस, डेंगू, फायलेरियासिस, हेपटाईटिस बी और हेपीटाईटिस सी की जांच की गई। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग के साथ अन्य विभागों को भी शामिल किया गया है।
इन ग्रामों में आयोजित हुआ शिविर
सीएमएचओ डॉ. केसी सरोते ने बताया कि 21 सितंबर को समस्त विकासखंडों के चिन्हित ग्राम पंचायतों में आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसके तहत विकासखंड मंडला में ग्राम पंचायत बरबसपुर, बनियातारा एवं ठरका, विकासखंड नैनपुर में ग्राम पंचायत मानेगांव, एचडब्ल्यूसी अलीपुर एवं झिरिया, विकासखंड बिछिया में ग्राम पंचायत किसली भिलवानी, भावामाल एवं कोको, विकासखंड बीजाडांडी में ग्राम पंचायत जमुनिया एवं छिंदगांव, विकासखंड मोहगांव में ग्राम पंचायत बिलगढ़ा एवं पिपरिया, विकासखंड घुघरी में ग्राम पंचायत जुनवानी एवं बनेहरी, विकासखंड मवई में ग्राम पंचायत अतरिया एवं नंदराम, विकासखंड नारायणगंज में ग्राम पंचायत कूड़ामैली एवं एचडब्ल्यूसी कोण्डरा, चौकी, विकासखंड निवास में ग्राम पंचायत कोहानी एवं पायली बाहुर में शिविर लगाए गए।
कलेक्टर एवं सीईओ ने किया ठरका में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण
कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने ठरका में आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले हर व्यक्ति का इलाज करते हुए आवश्यकतानुसार दवाईयों का वितरण करें। कलेक्टर ने ग्रामीणजनों से चर्चा करते हुए सिकलसेल एनीमिया, कुपोषित बच्चों की जांच सहित 12 तरह की जांचों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। साथ ही शिविर में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि अपने आस पड़ोस एवं जान पहचान वाले व्यक्तियों को शिविर में लाकर नि:शुल्क दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर श्री मिश्रा ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि सप्ताह के 2 दिन ग्राम में उपस्थित होकर लोगों का नि:शुल्क इलाज करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामसभा में प्रस्तावित करते हुए अवैध शराब पर रोक लगाएं। निरीक्षण के दौरान परियोजना अधिकारी कपिल नामदेव सहित संबंधित उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं