मुनि श्री समता सागर जी महाराज का 42 वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया
मुनि श्री समता सागर जी महाराज का 42 वां मुनि दीक्षा दिवस मनाया
- विद्या स्वभाव भवन में सर्वप्रथम आचार्य श्री विद्यासागर जी गुरु महाराज के चित्र का किया अनावरण
नैनपुर - व्रती नगरी पिंडरई में राष्ट्र संत शिरोमणि आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज एवं नवाचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज के अज्ञानुवर्ती शिष्य पंचम निर्यापक श्रवण मुनि श्री 108 समता सागर जी महाराज का 42 व मुनि दीक्षा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: कालीन बेला में मुनि श्री समता सागर जी महाराज के मोक्ष संत निवास श्री दिगंबर जैन मंदिर में श्री 1008 पारस भगवान का महामस्त का अभिषेक एवं शांति धारा का उच्चारण किया गया। संत निवास में आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज की पूजन के बाद श्री समता सागर जी महाराज का पूजन किया गया इसके साथ ही बाहर से आए अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया।
विद्या स्वभाव भवन में सर्वप्रथम आचार्य श्री विद्यासागर जी गुरु महाराज के चित्र का अनावरण किया गया। आचार्य श्री समय सागर जी महाराज को आगे चढ़ाया गया तथा पंचम निर्यापक श्री समता सागर जी महाराज का पूजन किया गया। श्री विद्या साधना पाठशाला के बच्चों द्वारा सुंदर सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। इसके बाद पंचक निर्यापक मुनि श्री 108 समता सागर जी महाराज का पाठ प्रक्षालन एवं शास्त्र भेट करने का अवसर श्रेष्ठ श्रावकों को मिला।
सेवा समिति के मीडिया प्रभारी ऋषभ कुमार जैन ने बताया कि इस अवसर में श्री निश्चय सागर महाराज ऐलक श्री निजानंद सागर जी महाराज ने अपने गुरु श्री समता सागर जी महाराज के प्रति अपने आभार प्रकट किया। परम पूज्य र्नियापक श्री समता सागर जी महाराज ने सभी को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का संचालन चंद्र सेन जी, राकेश एवं सकल दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश चंद ने सभी सदस्यों का स्वागत कराया। आयोजित कार्यक्रम गुरु उपकार दिवस के रूप में मनाया गया।
कोई टिप्पणी नहीं