पावागढ़ माता की ज्योत लेने मारुगड़ से भक्तों की यात्रा रवाना, संत विष्णु बापू के सानिध्य में हुआ शुभारंभ
पावागढ़ माता की ज्योत लेने मारुगड़ से भक्तों की यात्रा रवाना, संत विष्णु बापू के सानिध्य में हुआ शुभारंभ
खरगोन/मारुगड़। भीकनगांव तहसील के ग्राम रोईदड़ से पावागढ़ माता की ज्योत लेने के लिए भक्तगण आज परम पूज्य संत श्री विष्णु जी बापू के सानिध्य में रवाना हुए। माता के भक्त गाजे-बाजे के साथ ओम शक्ति सेवाधाम आश्रम, मारुगड़ पहुंचे, जहां माता के दर्शन कर और ब्रम्हलीन संत श्री झबर सिंह जी महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद, यात्रा का शुभारंभ किया गया।
भक्तजन एक दिन बाद पावागढ़ से माता की ज्योत लेकर ओम शक्ति सेवा धाम आश्रम, मारुगढ़ लौटेंगे, जहां यात्रा का समापन किया जाएगा। आश्रम परिवार के सदस्यों संतोष नायक, रोहित नायक, प्रीतम चौहान, माधव नायक, प्रशांत जाधव, भैरव महाराज और अन्य द्वारा पैदल यात्रियों का तिलक और पुष्पों से स्वागत किया गया। यात्रा में पंकज ठाकुर, राकेश ठाकुर, बंटी चौहान, गिरधारी, विलास, अशोक, मुरली, राजू और अन्य भक्त शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं