दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना: अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना: अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न
रसोई में साफ-सफाई एवं पौष्टिक भोजन पर दे विशेष ध्यान
मंडला - दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना अंतर्गत अनुश्रवण समिति की बैठक कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई। बैठक में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना के बेहतर संचालन के संबंध में चर्चा की गई। कलेक्टर ने सभी अधिकारी एवं व्यापारियों से अपने जन्मदिवस को दीनदयाल अंत्योदय रसोई में चावल, दाल, तेल आदि सामग्रियों का दान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि रसोई में साफ-सफाई एवं पौष्टिक भोजन पर विशेष ध्यान दें। बैठक में मंडला नगरपालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा, नैनपुर नगरपालिका अध्यक्ष कृष्णा पंजवानी , संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ सहित संबंधित उपस्थित थे।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं