कलेक्टर ने सुनी जनसुनवाई में 116 आवेदकों की समस्याएं
कलेक्टर ने सुनी जनसुनवाई में 116 आवेदकों की समस्याएं
कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को किया निर्देशित
मंडला -जिला योजना भवन में सम्पन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने ग्रामीण, दूरस्थ अंचलों से आए आवेदकों की समस्यायें सुनी। जनसुनवाई में 116 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर ने जनसुनवाई में उपस्थित अधिकारियों को निर्देषित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्रेयांष कूमट, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रमा सराफ सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
जनसुनवाई में ग्राम मुगदरा निवासी योगेन्द्र सिंह ठाकुर ने विद्युत कनेक्षन के संबंध में, ग्राम धनगांव निवासी भोला मरावी ने आर्थिक सहायता राषि प्रदान करने के संबंध में, ग्राम बिचुआ निवासी सुखदेव ने बिजली बिल अधिक आने के संबंध में, ग्राम सकवाह निवासी विमला ने किसान सम्मान निधि का लाभ दिलाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।
कोई टिप्पणी नहीं