स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा हुई तैयार
- नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर को बैठक
- स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा हुई तैयार
नैनपुर - नगर पालिका अध्यक्ष के चेंबर में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत दो अक्तूबर तक स्वच्छता को लेकर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गांधी जी के सपनो को साकार करने के लिए किए लगातार स्वच्छता को लेकर किए जारहे कार्यक्रम को सफल बनाने और नगर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका नैनपुर के द्वारा जन जन तक संदेश देने हेतु स्वच्छता को लेकर कार्यक्रम किए जा रहे हैं।उसी कड़ी में नगर पालिका परिषद नैनपुर के सभी पार्षदों, स्वच्छ भारत मिशन के ब्रांड एम्बेसडर और कर्मचारियों के साथ बैठक की गई जिसमे निकाय में "स्वच्छ भारत मिशन" कार्यक्रम अंतर्गत आगामी दिवस के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार किया गया हैं विवरण इस प्रकार हैं।
निकाय मे प्रस्तावित प्रमुख गतिविधि।
वृहद स्वच्छता अभियान जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं समस्त सहयोगी आदि की उपस्थिति में स्वच्छता अभियानों का आयोजन। इस आयोजन में स्वच्छता की शपथ, व स्वच्छता सवांद आयोजित होगा।
- 29 सितंबर को थाना परिसर / नवीन माध्यमिक शाला वार्ड कमांक 02 नैनपुर में प्रातः 07:00 से 10:00 तक।30 सितंबर को शालाओं एवं विद्यालयों के स्वयं के परिशर में छात्रों के द्वारा निबधं लेखन/ड्राईंग प्रतियोगिता का आयोजन समस्त स्कूल प्रातः 11:30 से 02:00 बजे तक।1 अक्तूबर को शालाओं एवं विद्यालयों में छात्रों के साथ स्वच्छता सवांद का आयोजन कार्यशाला का आयोजन स्थल
1 - आदर्श स्कूल में समय 11 बजे
2 - शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में समय 1 बजे।
3- रेल्वे स्कूल में दोपहर 3 बजे से
नगरीय निकायों में निकाय कर्मियो, मुख्य नगरपालिका अधिकारी / युवाओं व छात्रों के सहयोग से स्वच्छता साइकल रैली का आयोजन 2 अक्टूबर समय सुबह 8 बजे से 10 बजे तक।कार्यालय से प्रारम्भ होकर मस्ज्दि चौक होते हुए SBI बैंक के सामने से मुख्यमार्ग से कार्यालय तक।ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक मे ये रहे मौजूद
इस बैठक में श्रीमती कृष्णा पंजवानी अध्यक्ष ,डॉक्टर लक्ष्मण सिंह सारस मुख्य नगरपालिका अधिकारी,अभिलाष श्रीवास sbm नोडल अधिकारी, ब्रांड एम्बेसडर सत्येन्द्र तिवारी,वार्ड पार्षद राजाराम शर्मा ,श्रीमती पिंकी चौधरी,श्रीमती सुशीला चौरसिया,श्रीमती लक्ष्मी परते,श्रीमती निशा चंद्रौल,श्री सुनील विश्वकर्मा,प्रदीप चौरसिया समस्त पार्षद और राम गोहिया मौजूद रहे
कोई टिप्पणी नहीं