नेपानगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स और डॉक्टर की लापरवाही, महिला की जान पर बन आई!
नेपानगर: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नर्स और डॉक्टर की लापरवाही, महिला की जान पर बन आई!
नेपानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक महिला इलाज के लिए केंद्र में आई थी, लेकिन नर्स और डॉक्टर की लापरवाही के चलते उसकी जान पर बन आई।
सूत्रों के मुताबिक, नर्स महिला को ड्रिप लगाने के बाद उसे नजरअंदाज कर चली गई। नतीजतन, ड्रिप की बॉटल से खून वापस बॉटल में जाने लगा। इसे घंटों तक किसी ने नहीं देखा, और जब महिला की हालत बिगड़ने लगी, तब यह गंभीर गलती पकड़ी गई।
फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस घटना की जांच कर रहा है, लेकिन इस प्रकार की लापरवाही ने स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं