नगरपालिका टाऊनहॉल में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर हुआ संपन्न
- नगरपालिका टाऊनहॉल में सफाई मित्रों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर हुआ संपन्न
- शिविर में कुल 80 सफाई मित्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण
- विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं से जोड़ा गया
मंडला - मुख्य नगरपालिका अधिकारी मंडला ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024 अंतर्गत नगरपालिका परिषद मण्डला द्वारा मंगलवार को नगरपालिका टाऊनहॉल में सफाई मित्र एवं उनके परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य परीक्षण, आवश्यक सहयोग एवं सम्मानित करने हेतु सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में कुल 80 सफाई मित्रों एवं उनके परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य परीक्षण कर व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण का वितरण किया गया। आयोजित शिविर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को पुरस्कृत किया गया। शिविर में सफाई मित्रों के लिए राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शाखा मण्डला द्वारा शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए योजनाओं से जोड़ा गया। आयोजित शिविर में डॉ. डीके मरकाम, डॉ. श्रेया जैन, डॉ. सुधा गुप्ता मेमोरियल सोसायटी श्री आशीष मिश्रा प्रो. मैनेजर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी गजानन नाफडे, सुश्री रूखसार अली नोडल, मुवीन खान, महेन्द्र सनोडिया एवं प्रकाश ठाकुर उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं