नारे, दीवार, लेखन और पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता के प्रति नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक
- रै नारे, दीवार, लेखन और पेंटिंग के माध्यम से स्वच्छता के प्रति नागरिकों को किया जा रहा है जागरूक
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, अस्पताल, ग्राम पंचायत, नगरपालिका और शासकीय कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
- नागरिकों को स्वच्छता का दिया जा रहा संदेश
नैनपुर - कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देशन में जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिले में इस अभियान के अंतर्गत 2 अक्टूबर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम सम्पन्न होंगे। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आगनबाड़ी केंद्रों, स्कूलों, अस्पताल, ग्राम पंचायत, नगरपालिका और शासकीय कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर नागरिकों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। मंगलवार को जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत डिठोरी, परसवाड़ा और गौराछापर में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छता रैली निकाली गई। इस स्वच्छता रैली में छात्र छात्राओं और ग्राम पंचायत के नागरिकों को शामिल किया गया। जिससे छात्र छात्राएं और गांव के नागरिक अपने जीवन में स्वच्छता को अपनाकर निरोग व स्वस्थ रहे। जिले में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत पोस्टर, फ्लेक्स, नारे, रंगोली, दीवार लेखन, रैली, नुक्कड़ नाटक, कार्यशाला, पेंटिंग सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनपद पंचायत नैनपुर के ग्राम पंचायत जेवनारा में दीवार लेखन के माध्यम से नारे लिखकर स्वच्छता का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जैसे पॉलिथीन से नाता तोड़ो पॉलिथीन का इस्तेमाल छोड़ो एक गड्ढा अनेक लाभ प्रदूषण कम जल स्तर में बढ़ाव खाद का निर्माण होगा। कूड़े का सुरक्षित निपटान के नारे लिखकर स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है। जनपद पंचायत बीजाडांडी के ग्राम पंचायत चरगांव निवासी श्री प्रहलाद सिंह उलाड़ी के द्वारा स्वच्छ गांव सुंदर गांव शीर्षक पर पेंटिंग बनाकर नागरिकों को स्वच्छता का महत्व बताया जा रहा है। उन्होंने इसी प्रकार से दीवार पेंटिंग शीर्षक स्वच्छ भारत अभियान ग्रीन इंडिया के माध्यम से स्वच्छता को अपनाने की सलाह है।
कोई टिप्पणी नहीं