कांग्रेस ने सोयाबीन के भाव बढ़ाने के मुद्दे, सहित विभिन मुद्दे पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन देखे विडिओ
कांग्रेस ने सोयाबीन के भाव बढ़ाने के मुद्दे, सहित विभिन मुद्दे पर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने किसानों के साथ विभिन्न मुद्दों पर किया प्रदर्शन
SDM कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थाने के सामने किसानों के साथ विभिन्न मुद्दों पर प्रदर्शन किया। एवम SDM कार्यालय पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में किसानों की आर्थिक परेशानियों, बिजली बिलों में वृद्धि, सड़कों की खराब हालत, महिलाओं और बालिकाओं से दुराचार, और अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर अत्याचार जैसे मुद्दों को उठाया गया है। कांग्रेस नगर अध्यक्ष ने आरोप लगाया है कि भाजपा सरकार घोटाले, भ्रष्टाचार, जन विरोधी, किसान विरोधी और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों पर निष्क्रिय है। पूरे प्रदेश में त्राहि-त्राहि की स्थिति बनी हुई है। किसानों की बर्बाद फसलों का उचित मुआवजा, फसलों की बढ़ी दरों पर खरीद, बिजली के दरों में वृद्धि को कम करने, बिगड़ती कानून व्यवस्था को रोकने, और अजा, अजजा, अल्पसंख्यक वर्गों पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रोकने की मांग की गई है।
वही राज्यपाल से आग्रह किया है कि वे राज्य सरकार को आवश्यक निर्देश देकर इन मुद्दों पर उचित कार्यवाही करने के लिए कहें।
कोई टिप्पणी नहीं