A description of my image rashtriya news लापरवाही उफनता नाला पार करना पड़ा कार वाले को महंगा - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

लापरवाही उफनता नाला पार करना पड़ा कार वाले को महंगा




 लापरवाही उफनता नाला पार करना पड़ा कार वाले को महंगा


मंडला -कभी कभी जरा सी लापरवाही भी ज़ब महंगी पड़ जाती हे ज़ब व्यक्ति सब कुछ देखने के बाद भी अपनी जान जोखिम मे डालता हे वही ऐसी ही लापरवाही कार चालक ने की और अपनी जान जोखिम में डाल ली 


 सुबह से जिले भर में जोरदार मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। जगह-जगह पानी का भराव हो गया है। शहर से लेकर गांव तक पानी ही पानी नजर आ रहा है। नदी, नाले उफान पर है, मार्ग भी अवरूद्ध हो गए है। जिसके चलते वाहन चालकों, राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही लोग इस स्थिति में लापरवाही बरतने से बाज नहीं आ रहे है। उफनते नदी, नालों को पार कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे है।




  मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। ऐसे में नदी नाले उफान पर है और ऐसे में लोगों की एक छोटी सी लापरवाही उन्हें संकट में डाल सकती है। ऐसा ही कुछ अंजनिया से मंडला के बीच कछुटिया नाला हनुमान मंदिर के पास देखने को मिला है। जहां एक अल्टो कार उफनते नाला को पार करने का प्रयास कर रही थी। कछुटिया नाला के ऊपर से पानी तेज बहाव के साथ बह रहा था, इसी दौरान एक आल्टो कार उस नाले को पार करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन नाला पार करने के दौरान कार नाले के किनारे जा पहुंची। यह पूरी घटना मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे की है।


 नाला पार कर रही कार में चार लोग सवार थे। नाला पार कर रही कार तेज बहाव में फंस गई। सूत्रों के अनुसार कार में सवार लोग निवास क्षेत्र के थे। स्थानीय लोगों को बाढ़ का पानी कम होने के इंतजार में खड़े लोगों की नजर उस कार पर पड़ी और लोगों की बड़ी मशक्कत के बाद बमुश्किल से कार में सवार चारों लोगों को बाहर निकाला गया। इसके साथ नाले में फंसी कार को भी लोगों ने अन्य वाहनों की मदद से खींचकर बाहर निकाला।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.