A description of my image rashtriya news कलेक्टर एवं एसपी ने अचानक पहुंचे जिला चिकित्सालय मचा हड़कम - rashtriya news khabre Desh prdesh ki

Header Ads

कलेक्टर एवं एसपी ने अचानक पहुंचे जिला चिकित्सालय मचा हड़कम

कलेक्टर एवं एसपी ने किया जिला चिकित्सालय पहुँचकर औचक निरीक्षण  
सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जाये, सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहे, सुरक्षा गार्डो को ट्रेनिंग दी जायें
- कलेक्टर सुश्री मित्तल    
बुरहानपुर/जिला अस्पताल में सुरक्षा उपायों के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढाई जाये। कार्यक्षमता और प्रभावशीलता का आंकलन करते हुए, कड़ी निगरानी और सुरक्षा बढ़ाई जाये। आवश्यकतानुसार निगरानी प्रणाली अपग्रेड रहे। परिसर में स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा के लिए बनेे राज्य कानूनों एवं भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं का विवरण एवं उल्लंघन के लिए दण्ड के उल्लेखों का प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शन किया जायें।
सुरक्षा गार्डो को प्रशिक्षित करें
सुरक्षा उपायों के क्रियान्वयन हेतु गत रात्रि लगभग 9 बजे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री भव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार ने संयुक्त रूप से जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्हांेने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल प्रबंधन को शासन द्वारा दिये गये निर्देशांे के परिपालन में सभी सुरक्षा उपायांे का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दियेे। उन्होंने निर्देशित किया कि, जिला अस्पताल के समस्त सुरक्षा गार्डो को टेªनिंग दी जाये, गार्डो का पुलिस वेरिफिकेशन भी सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि आवासीय परिसर में बाउन्ड्रीवाल निर्मित की जाये एवं स्ट्रीट लाईट की व्यवस्था रहे। पुलिस के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था की सतत् निगरानी सुनिश्चित रहे। अस्पताल चौकी सतत् रूप से सक्रिय रहे। जानकारी अनुसार जिला अस्पताल में वर्तमान में 122 सीसीटीवी कैमरे लगे है एवं 22 गार्डो द्वारा अपनी सेवाएं दी जा रही है।
अस्पताल संचालकों की बैठक आयोजित
मंगलवार को संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में जिला अस्पताल के अधिकारियों एवं निजी अस्पताल संचालकों की बैठक बुलाई गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल ने बैठक में निर्देश दिए कि अस्पताल परिसर में चिकित्सकों एवं कर्मियों की सुरक्षा व्यवस्था माकूल रहे। परिसर में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में समिति बनाई जाये, जो संस्था में व्यापक सुरक्षा उपायों की योजना बनाने और उन्हें लागू करने का कार्य करेंगी। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार, डिप्टी कलेक्टर श्री राजेश पाटीदार, सीएसपी श्री गौरव पाटील, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश सिसोदिया, सिविल सर्जन डॉ. मोजेस, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप श्रीवास्तव सहित निजी अस्पताल के संचालक व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.