A description of my image rashtriya news ग्राम खड़कोद में खड़की नदी के किनारे, श्री संत सेवालाल महाराज जी के मंदिर निर्माण की नींव रखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। - Rashtriya News Khabre Desh Prdesh Ki

Header Ads

ग्राम खड़कोद में खड़की नदी के किनारे, श्री संत सेवालाल महाराज जी के मंदिर निर्माण की नींव रखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

बुरहानपुर जिले के ग्राम खडकोद खड़की नदी के किनारे, श्री संत सेवालाल महाराज जी के मंदिर निर्माण की नींव रखने का कार्यक्रम आयोजित किया गया,इस कार्यक्रम में संत सरसपूरी महाराज जी के सानिध्य में भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण हेतु राजस्थान से 32 टन गुलाबी बलुआ पत्थर लाया गया। इस अवसर पर नर्मदा जल से संत सेवालाल महाराज का अभिषेक किया गया। भाद्रपद दुज के दिन इस मंदिर की नींव रखी गई।
बुरहानपुर में गोर बंजारा सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा खड़कोद के खड़की नदी के पास संत सेवालाल देवस्थान पर 10,000 घन फीट गुलाबी बलुआ पत्थर से मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। मंदिर के निर्माण के लिए राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से 1,300 घन फीट गुलाबी बलुआ पत्थर मंगवाया गया है। यह निर्माण 2.11 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा है, जिसमें मंदिर की ऊंचाई 43 फीट, चौड़ाई 35 फीट और लंबाई 50 फीट रहेगी। पत्थर पर नक्काशी के लिए राजस्थान के सोनपुरा से विशेष कलाकार बुलाए गए हैं। 

भाद्रपद दुज के दिन संत सरसपूरी महाराज के सानिध्य में संतो, समाज के वरिष्ठों और समिति द्वारा मंदिर निर्माण की नींव रखी गई। ट्रस्ट समिति ने पहले ही राजस्थान के धौलपुर में 10,000 घन फीट गुलाबी बलुआ पत्थर की बुकिंग कर रखी थी, और इसकी पांच खेप में से पहली खेप पहुंच चुकी है। ट्रस्ट अध्यक्ष गजराज राठौड़ ने बताया कि इस निर्माण में बंसी पहाड़पुर का पत्थर विशेष भूमिका निभा रहा है, जो अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में भी उपयोग किया गया है। 

मंदिर का निर्माण दो साल में पूरा होगा। बंजारा समाज के 56 गांवों के 85 टांडे हैं, और ट्रस्ट समिति प्रत्येक गांव में समिति बनाकर धनराशि जुटा रही है। इस अवसर पर गोर बंजारा सेवा समिति के सभी सदस्य, 85 टांडों के गणमान्य नागरिक, वरिष्ठ समाज के प्रतिनिधि और युवा शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.