’अ’ से अक्षर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
’
अ’ से अक्षर जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
कलेक्टर सोमेश मिश्रा एवं सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट ने जनपद पंचायत बीजाडांडी परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिला प्रशासन द्वारा निरक्षर लोगों को साक्षर बनाने के लिए ’अ’ से अक्षर अभियान प्रारंभ किया गया है, जिससे जिले के सभी निरक्षर नागरिक साक्षर बन सकें। इस अभियान को लेकर साक्षरता प्रेरणा रथ भ्रमण कर लोगों को साक्षर होने का संदेश देगा। इस अवसर जनपद पंचायत अध्यक्ष करिश्मा राजेन्द्र पट्टा, उपाध्यक्ष विजेन्द्र यादव, सीईओ जनपद पंचायत बीजाडांडी उमेश कुमार सिंगरौरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं