कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने किया चटुआमार में आरोग्यम शिविर का निरीक्षण
कलेक्टर, एसपी और सीईओ ने किया चटुआमार में आरोग्यम शिविर का निरीक्षण
मंडला -कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा तथा सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट द्वारा शनिवार को संयुक्त रूप से मंडला विकासखंड के ग्राम चटुआमार में आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया। कलेक्टर ने शिविर में स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग एवं आयुष विभाग के द्वारा समन्वय बनाकर किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। उन्होंनें प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार करते हुए उन्हें दवाईयों का वितरण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोनल सिडाम, सहित जिला, जनपद एवं स्थानीय स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नागरिकों से चर्चा करते हुए शिविर में 12 तरह की जांच करने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में अधिक से अधिक नागरिक आकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ जरूर उठाएं। साथ ही जिन व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड और आधार कार्ड नहीं बने हैं वे शिविर के माध्यम से अपना कार्ड बनवा लें।
कोई टिप्पणी नहीं