सरकार ऐसी चुनें जो आपकी जरूरतों को समझे और उन्हें पूरा कर सके: शिल्बी मंज़ूर
सरकार ऐसी चुनें जो आपकी जरूरतों को समझे और उन्हें पूरा कर सके: शिल्बी मंज़ूर
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी-अल्पसंख्यक विभाग उत्तर प्रदेश के प्रभारी शिल्बी मंज़ूर ने सतत विकास लक्ष्य (SDG) के तहत 2030 के भारत अभियान पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि शून्य गरीबी, शून्य भुखमरी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जैसे तीन महत्वपूर्ण लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए हमें एक ऐसी सरकार की आवश्यकता है जो जनता की वास्तविक जरूरतों को समझे और उन्हें प्राथमिकता दे।
शिल्बी मंज़ूर ने चिंता जताई कि मौजूदा सरकार डेटा पब्लिश करना बंद कर रही है, जिससे पारदर्शिता में कमी आ रही है। उन्होंने कहा कि यदि हमें 2030 तक इन लक्ष्यों को हासिल करना है, तो सरकार को जवाबदेह बनाना और इन मुद्दों पर ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसी सरकार चुनें जो गरीबों, भूखमरी से जूझ रहे लोगों और शिक्षा से वंचित बच्चों के लिए काम करे।
इस अभियान के तहत शिल्बी मंज़ूर ने लोगों को प्रेरित किया कि वे ऐसे नेताओं का समर्थन करें जो देश के विकास और सभी के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध हों, ताकि 2030 के सतत विकास लक्ष्यों को सफलतापूर्वक हासिल किया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं