प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने किया मंडला एवं घुघरी के नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण
प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने किया मंडला एवं घुघरी के नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय का लोकार्पण
प्रदेश के वन, पर्यावरण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को नवनिर्मित एसडीएम कार्यालय मंडला एवं घुघरी का लोकार्पण किया। इस अवसर पर म.प्र. शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके , सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते , जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, भाजपा अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, सहित संबंधित उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री रामनिवास रावत ने नए कार्यालयों के संचालन और प्रभावी क्रियान्वयन के लिए दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपेक्षा की कि वे अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ निभाएं और जनता की सेवा को प्राथमिकता दें। एसडीएम कार्यालय मंडला के भवन की लागत 115.50 लाख रूपए तथा एसडीएम कार्यालय घुघरी के भवन की लागत 131 लाख रूपए है।
rashtriya news


कोई टिप्पणी नहीं