प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया
प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने एक पेड़ मां के नाम पौधारोपण किया
#एक_पेड़_मां_के_नाम_अभियान के तहत फोरेस्ट रेस्ट हाउस में प्रदेश के वन, पर्यावरण विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत , म.प्र. शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सम्पतिया उइके , सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते ने फलदार पौधों का रोपण किया। प्रभारी मंत्री श्री रावत ने सभी नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक पौधारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान दें। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। उन्होंने जिलेवासियों से अभियान के दौरान रोपे गए पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वीकार करने का आव्हान किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, भाजपा जिला अध्यक्ष भीष्म द्विवेदी, कलेक्टर सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा, सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट तथा समस्त डीएफओ उपस्थित रहे।
rashtriya news

कोई टिप्पणी नहीं